निहारिका स्थित महानदी परिसर में मगरमच्छ में विराजमान हुए भगवान गणेश
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स में इस बार गणेश उत्सव का आयोजन अनोखे रूप में किया गया है। यहां भगवान श्री गणेश मगरमच्छ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स परिसर में गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमा का स्थापना किया गया। खास बात यह रही कि इस बार गणपति बप्पा मगरमच्छ की सवारी पर विराजे हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
पूजन-अर्चन के कार्यक्रम में परिसर के संरक्षक पवन मोदी, अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्रतिदिन प्रातः 10 बजे और शाम 7 बजे गणेश जी की आरती और भोग प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे परिसर में जहां भगवान गणेश के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं भारत माता की जय के उद्घोष से वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया है।
समिति के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि “आयोजन कोई भी हो, पर राष्ट्र केंद्र में होना चाहिए। राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। आध्यात्मिकता और राष्ट्रभक्ति के इस अद्भुत संगम ने निहारिका गणेशोत्सव को खास बना दिया है और यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
Weekend special : सोशल मीडिया का शनिवार लाइक्स और शेयर से आगे की दुनिया