लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव, खुशियों के साथ करें मतदान,कोरबा के सभी मतदान केदो में सुबह से ही भीड़
नमस्ते कोरबा: कोरबा के सभी मतदान केदो में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही है कलेक्टर कोरबा,पुलिस अधीक्षक कोरबा, एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मतदान के इस महापूर्व में अपनी आहुति दी है एवं लोगों से अपील की है कि बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले,
भारतीय लोकतंत्र दुनिया की सबसे मजबूत शासन प्रणाली है। चुनाव इस लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें हम सभी खुशियों के साथ मतदान कर अपनी सहभागिता निभाएं। हम सबों का दायित्व है कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी युवाओं को वोटर बनाएं और उन्हें मताधिकार के प्रयोग करने में प्रोत्साहित करें। भारत निर्वाचन आयोग अपनी व्यवस्था के लिए विश्वस्तर पर स्थान रखता है।