शहर के बीच शराब दुकान,शराबी सड़क पर आपस में ही उलझ कर गाली गलौच,विवाद और कर रहे हैं मारपीट,व्यापारी व जनता परेशान
नमस्ते कोरबा : कोरबा पुराना शहर के सबसे पुराने शॉपिंग कांप्लेक्स गीतांजलि भवन के सामने स्थित शराब दुकान यहां की आम जनता खासकर महिलाओं, बच्चों और व्यापारी वर्ग के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। शराबियों के द्वारा हर रोज हो रहे हंगामा और गाली-गलौज तथा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
यहां का व्यापारी वर्ग काफी परेशान है तो काम करने आने वाली युवतियों व महिलाओं को काफी असहजता महसूस होती है। शराबी सड़क पर आपस में ही उलझ कर गाली गलौच, विवाद मारपीट करते रहते हैं। शराब खरीदने आने वाले लोग बीच सड़क तक दुपहिया वाहन खड़ी कर देते हैं जिससे आवागमन तो बाधित होता है, समझाने पर विवाद भी करते हैं।

छेड़छाड़ की घटनाएं इनके द्वारा की गई हैं लेकिन लोकलाज के भय से कोई शिकायत थाना में नहीं की जाती। मुख्य मार्ग में न सिर्फ व्यवसायी बल्कि आवासीय क्षेत्र भी है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर मध्य नगर व्यापारी संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक कोरबा, आबकारी आयुक्त, एवं नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

संबंधित पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने लिखा है कि शराब दुकान में आसामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज तथा मारपीट की घटना की जाती है एवं इस क्षेत्र से निकल रही महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की जा रही है जिससे कि हम सभी व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है,
यहां कभी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने का डर व्यापारियों को लगा रहता है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के समर्थन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी निवेदन किया है कि उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
कोरबा में स्कूली बच्चों के बीच हिंसक झड़प का मामला, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल







