कुसमुंडा क्षेत्र ने जीता एसईसीएल की अंतर्छेत्रीय बॉडी बिल्डिंग,पावर लिफ्टिंग और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का खिताब
नमस्ते कोरबा :- एसईसीएल द्वारा आयोजित अंतर्छेत्रीय बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता जेआरसी भवन में संपन्न हुई, जिसमें एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने भाग लेकर अपनी शक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम और फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद कुसमुंडा क्षेत्र की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही।
Read more :- बीजेपी-आरएसएस को समाज नहीं, सत्ता की चिंता : कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.आर.सी.खुटिया
कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट हफ्तों से बंद,शिकायतों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत,हालिया लूटपाट से दहशत