कुसमुंडा में मुस्कान पेट्रोल के परिसर में खड़ी गाड़ियों में भीषण आग,चार वाहन पूरी तरह जलकर खाक
नमस्ते कोरबा : कुसमुंडा में मुस्कान पेट्रोल के परिसर में खड़ी गाड़ियों में कल रात्रि भीषण आग लग गई जिसमें चार वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए,
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप के परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहन खड़ी की जाती है उन्हें में से एक वाहन में संभवत शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जो धीरे-धीरे अन्य वाहनों में भी फैल गई और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया,
आग की लपेट उठती देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी सकते में आ गए और पेट्रोल पंप में अग्निशमन यंत्र पानी तथा बालू से आग बुझाने का संभव प्रयास करने लगे एवं पेट्रोल पंप के संचालक ने स्थानीय थाना तथा फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी.जिस पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा दलबल सहित मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप के समीप भीड़ को आग से दूर रहने की हिदायत दी,
गाड़ियों में एक क्रेन,एक मिनी हाथी,एक एक्टिवा,एक पिकअप वैन शामिल है सभी जल के खाक हो गई है, जब तक एसईसीएल की फायर ब्रिगेड वाहन दुर्घटना स्थल तक पहुंच पाती जब तक तब तक लगभग आग पर काबू पा लिया गया था, फायर ब्रिगेड वाहन की देरी से आने पर कुसमुंडा थाना पर भारी नाराजगी वक्त की,
15 किलोमीटर दूर से पहले पहुंची निगम की दमकल
इस पूरे घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल वाहन के पहुंचने में विलंब से आग बढ़ती चली गई। एसईसीएल का अग्निशमन कार्यालय और यार्ड पेट्रोल पंप से लगभग 1 किलोमीटर दूर नेहरू नगर में जीएम कार्यालय के सामने है लेकिन सूचना दिए जाने के करीब 1 घंटे उसे मौके पर पहुंचने में लग गए।
जिस समय फ्यूल वाहन पिकअप में चिंगारी उठी थी और धीरे-धीरे आग बढ़ रही थी, उस समय सूचना दमकल विभाग को दे देने की बात सामने आई है लेकिन मात्र 1 किलोमीटर की दूरी से दमकल वाहन के पहुंचने में लगा समय चिंतनीय है। दूसरी तरफ नगर निगम का दमकल लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर छोटे-बड़े गड्ढों से भरे रास्तों से होते हुए secl के दमकल वाहन से पहले मौके पर पहुंच गया और इसके चंद मिनट बाद secl का दमकल पहुंचा। इस बात की स्थानीय लोगों में चर्चा जरूर है कि यदि समय रहते एसईसीएल का दमकल यहां पहुंच जाता तो आग को बढ़ने से रोका जा सकता था।
बरहाल आग पर काबू पा लिया गया जिससे आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली और एक बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई गाड़ियों में लगी आग यदि पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी मामले की जांच कुसमुंडा पुलिस द्वारा की जा रही है,
Read more:- पहाड़ी कोरवा युवक की गुहार,मेरी भी सुन लो सरकार, भाई और चाचा की तलाश में परेशान है युवक,क्या है मामला पढ़ें