कोरबा की बेटी लखनी साहू को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित,राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला MY Bharat NSS Award 2022-23
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले की ई. विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका सुश्री लखनी साहू को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने “MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार (2022-23)” से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें मंगलवार को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
लखनी साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने दो यूनिट रक्तदान, 780 वृक्षारोपण, और 450 से अधिक जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने विभिन्न रेलियों और अभियानों में भाग लेकर उज्ज्वला योजना, नगद रहित लेनदेन तथा डिजिटल साक्षरता जैसी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उनकी निष्ठा और सेवा भावना ने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे कोरबा जिले का गौरव बढ़ाया है। कॉलेज प्रबंधन, प्राध्यापकों और सहपाठियों ने उनके इस राष्ट्रीय सम्मान पर गर्व व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी हैं।
Read more :- सड़क गायब,सिस्टम गायब,जिम्मेदारी भी गायब!उरगा रोड बन चुका है हादसों का हॉटस्पॉट
सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग पर आदिवासी समाज ने कलेक्टरेट में सौंपा ज्ञापन