Friday, March 14, 2025

कोरबा : दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत,कार चालक गंभीर रूप से घायल

Must Read

कोरबा : दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत,कार चालक गंभीर रूप से घायल

नमस्ते कोरबा। कोरबा जिले के चैतमा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई,कार चालक गंभीर रूप से घायल है।इनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे गिर पड़ी। दुर्घटना में मृतक युवतियों की पहचान दीक्षा राठौर और मोनिका चटर्जी के रूप में हुई है, जबकि कार चालक देवराज लांझेकर घायल है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह लोग अपनी सियाज कार क्रमांक CG 12 AL 2600 में सवार होकर बिलासपुर से कोरबा आ रहे थे कि शाम करीब 4:30 बजे पाली थाना अंतर्गत चैतमा के समीप स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री चैतमा मोड़ के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। इस हादसे में दीक्षा राठौर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि मोनिका चटर्जी और चालक देवराज लांझेकर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल कटघोरा भेजा गया। रास्ते में मोनिका चटर्जी की भी मौत हो गई।

घटना के समय युवतियों का मित्र हिमांशु मोटर साइकिल से आ रहा था। उसने घटना की जानकारी परिवार तक पहुँचाई और अन्य मित्रों को भी घटनास्थल पर बुलाया।जानकारी मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे घटनास्थल पहुंचे और घायल युवती और चालक को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।पुलिस ने बताया कि यह लोग मनाली से यात्रा कर लौट रहे थे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

 बुधवार को अंतिम संस्कार

मृतका दीक्षा राठौर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष सीपीएस राठौर की छोटी पुत्री थी। वह अपनी सहेलियों के साथ मनाली घूमने गई थी। स्व.दीक्षा का बुधवार 15 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजे उनके गृह ग्राम छिंदपुर भिलाई बाजार में अंतिम संस्कार किया जाएगा l

Read more :-अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार,क्राईम ब्रांच मुंबई एवं कोरबा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से मिली सफलता

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -