कोरबा से चलने वाली ट्रेनों की ऐसी लेटलतीफी,सुबह 11:00 बजे पहुंचने वाली लिंक एक्सप्रेस देर शाम 10 घंटे बाद पहुंची कोरबा
नमस्ते कोरबा :- अगर आप भी गर्मी के दिनों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जरा संभल कर क्योंकि जिले से रवाना होने वाली यात्री गाड़ी और दक्षिण भारत से आने वाली लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों के चाल में सुधार नहीं हो रहा है,
मंगलवार को लिंक एक्सप्रेस सुबह 11:00 बजे पहुंचने की बजाएं देर शाम रात 9:00 बजे के बाद 10 घंटा लेट से कोरबा पहुंची, इसके पूर्व सोमवार को भी 5 घंटे देरी से कोरबा पहुंची थी यही स्थिति कोच्चिवैली एवं यशवंतपुर वैनगंगा एक्सप्रेस की बनी हुई है जो अपने निर्धारित समय से 2 से 3 घंटा देरी से कोरबा पहुंच रही है,
लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों के लेटलतीफी चलने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है जो इन गाड़ियों में सफर करने के लिए महीनों पहले पहले से टिकट की बुकिंग करवा लेते हैं आलम यह है कि यात्रियों को अपने निर्धारित समय से 6 से 7 घंटा विलंब से गंतव्य तक पहुंच रहे है मौसम की तेज गर्मी के बीच लंबी दूरी की गाड़ियों के देरी से चलने की स्थिति को देखते हुए यात्रियों में सफर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई इसके अलावा कोरबा से रवाना होने वाली लोकल ट्रेनों की भी चाल नहीं सुधर रही है, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच रेल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे लापरवाही पर जमकर आक्रोश दिखा लोगों ने रेलवे अधिकारियों के साथ ही स्थानीय नेताओं को भी खूब खरी-खोटी सुनाई लोगों ने आरोप लगाया कि रेलवे केवल कोयला लदान को महत्व दे रहा है यात्री गाड़ियों एवं इनमें यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधाओं से रेलवे प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं रहा,