कोरबा और सक्ति के बीच पेट्रोल पंप संचालक से लगभाग 6 लाख की लूट
नमस्ते कोरबा। कोरबा और सक्ति के बीच अंधरीकोना के समीप पेट्रोल पंप संचालक से 6 लाख की लूट हो गई है। करतला टीआई आशीष सिंह ने कहा लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचकर तस्दीक की जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि करतला थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप का संचालन सक्ती निवासी संतोष गोयल करते है।वे आज अपरान्ह अपने घर पर बाइक से जा रहे थे तब रास्ते में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। लुहलुहान संतोष गोयल ने स्वयं अपने साथ हुई मारपीट और 6 लाख रुपए लूट लेने की घटना की जानकारी करतला पुलिस को दी ।करतला थाना प्रभारी सदल बल घटना स्थल पहुंचे। जिले के सरहदी इलाके में नाकाबंदी कर जांच में जुट गई है।