Wednesday, June 25, 2025

शहर की सड़कों का हो रहा कायाकल्प, 16 करोड़ रू. से सॅंवर रही कोरबा की सड़कें

Must Read

शहर की सड़कों का हो रहा कायाकल्प, 16 करोड़ रू. से सॅंवर रही कोरबा की सड़कें

नमस्ते कोरबा  :- नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है तथा 16 करोड़ रूपये की लागत से शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ आवासीय क्षेत्रों कालोनियों की सड़कों को सॅंवरने व उनके जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में आज राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने 90 लाख रूपये की लागत से संॅवरने जा रही वार्ड क्र. 01, 02 एवं 07 की विभिन्न सड़कों के डामरीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 16 करोड़ रूपये की लागत से शहर की सड़कों का डामरीकरण, जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 90 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 01 अग्रसेन तिराहा से ओव्हरब्रिज तक, वार्ड क्र. 07 गायत्री मंदिर स्कूल से हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन तक तथा वार्ड क्र. 02 सुनालिया ब्रिज से अग्रसेन तिराहा तक सड़क डामरीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना हैं, जिसका शुभारंभ आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अग्रसेन तिराहा दर्री रोड में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होने कार्य हेतु पूजा अर्चना की व नारियल तोड़कर कार्य का श्रीगणेश कराया। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए।

कोरबा का सर्वागीण विकास, मेरे जीवन का प्रमुख लक्ष्य – इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि केरबा का सर्वागीण विकास करना, मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है, मैं कोरबा के विकास के लिए सदैव समर्पित रहा हूॅं, आज भी हूॅं तथा भविष्य में भी समर्पित रहॅूंंगा। उन्होने कहा कि विगत 07-08 वर्षो में कोरबा ने बड़ी-बड़ी उपलब्धियॉं हासिल की हैं, बरसों की व्याप्त समस्याएं दूर हुई हैं, विशेषकर पानी, बिजली, सड़क के क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं, जिससे क्षेत्र की जनता भलीभांति अवगत हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान में 16 करोड़ रूपये की लागत से शहर की सड़कों का कायाकल्प हो रहा है, इसके साथ ही कोरबा को अन्य शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण तथा टू-लेन व फोर लेन सड़कों का स्वरूप देने की दिशा में भी व्यापक पैमाने पर कार्य हो रहे हैं।

कार्यक्रम अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष व पार्षद सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, वरिष्ठ नेत्री उषा तिवारी, पार्षद आरती विकास अग्रवाल, दिनेश सोनी, संतोष लांझेकर, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी व गीता गभेल, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल एवं महेश अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, सीमा उपाध्याय, ममता अग्रवाल, द्रौपदी तिवारी, माधुरी धु्रव, शांता मंडावे, बनवारी पाहुजा, अमरूदास महंत, रामायण दास, मनीषा अग्रवाल, छत्रपात्र सिंह कंवर, शिवकला कंवर, आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी में सवार लोगों को निकाला...

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -