मुड़ापार वार्ड के पूर्व कांग्रेस पार्षद गोपाल कुर्रे सड़क दुर्घटना में घायल,कार में दो बच्चों समेत 7 लोग सवार
नमस्ते कोरबा : नगर निगम कोरबा मुड़ापार वार्ड के पूर्व कांग्रेस पार्षद गोपाल कुर्रे नैला से देवी दर्शन कर वापस लौट रहे थे ।कनकी मुख्य मार्ग पर उनकी कार सड़क के किनारे खड़े हाईवा से जा टकराई। एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई लेकिन कार में सवार सात लोग घायल हो गए। पूर्व पार्षद गोपाल कुर्रे के सर में गंभीर चोट लगी है उन्हें और अन्य लोगों को राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।
कार में गोपाल कुर्रे, पत्नी, बहन और भांजी सवार थे। ट्रेलर से कार के टकराने पर एयरबैग खुलने से चालक जीवन दास बाल-बाल बच गया, वहीं गोपाल कुर्रे के सिर पर चोट आई है। उनकी पत्नी, बहन और भांजी समेत सात लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर गलत दिशा में खड़ी हुई थी, जहां सामने से उड़ती धूल और सड़क पर अंधेरा होने के चलते कर सीधे ट्रेलर में जा टकराई।
Read more:- कोरबा ब्रेकिंग : गांव के किनारे पहुंचा 25 से 30 हाथियों का दल,वन विभाग का अमला हाथियों की कर रहा है निगरानी