कोरबा में विजयदशमी पर्व के पावन मौके पर पुलिस लाइन कोरबा में शस्त्र पूजा की गई, किया गया हर्ष फायर, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : कोरबा में विजयदशमी पर्व के पावन मौके पर हर साल की तरह इस साल भी पुलिस लाइन कोरबा में शस्त्र पूजा की गई। जिले के प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा की मौजूदगी मे हथियारों का पूजन अर्चन किया गया। एसपी ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। शस्त्रों की पूजा करने के बाद हर्ष फायर भी किया गया। एसपी के साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने फायरिंग कर शस्त्र पूजन की सार्थकता को सिद्ध किया।
हर वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाती है। इस दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से युद्ध में परास्त न होने का वरदान प्राप्त होता है। अतः विजयादशमी तिथि पर सेना के जवान अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं।
इसके अलावा, सामान्य लोग भी अपने घर में रखे शस्त्र की पूजा करते हैं। वहीं, काम करने वाले लोग भी अपने औजार की पूजा करते हैं। इसी धार्मिक मान्यता का पालन करते हुए कोरबा के पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।