Thursday, March 13, 2025

नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का विधान 03 जून से हो जायेगा प्रारंभ, मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे जगद्गुरू आदि शंकराचार्य 

Must Read

नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का विधान 03 जून से हो जायेगा प्रारंभ, मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे जगद्गुरू आदि शंकराचार्य

नमस्ते कोरबा :-कोरबा में भव्य राममंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की तिथि  ज्यों  ज्यों नजदीक आ रही हैं, लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। वैसे यहां 12 जून को दैदिव्यमान भगवान राम की मूर्ति की स्थापना होगी और उसी दिन शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा भी होगी, लेकिन इसके पूर्व आध्यात्मिक विधि विधान का कार्यक्रम 03 जून से प्रारंभ हो जायेगा। 03 जून को प्रातः 06.00 बजे अग्रसेन भवन के सामने 51 विद्वान पंडितो द्वारा दिव्य मंत्रोच्चार के साथ 11 पंडितों को अयोध्या रवाना किया जायेगा, जहां की पावन भूमि का पूजा पाठ कर वहां से मिट्टी लायेंगे और 05 जून को संध्या 05 बजे श्वेता नर्सिंग होम के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुचेंगे जहां पर कोरबावासियों द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा और पावन मिट्टी की पूजा की जायेगीं।

आयोजन समिति नें कोरबावासियों से अपील की है कि यहां 05 जून को संध्या 05 बजे अधिक से अधिक संख्या में जरूर पहुंचे और पुण्य लाभ प्राप्त करें। अभूतपूर्व भीड़ के साथ मिट्टी लेकर नवनिर्मित राम मंदिर तक पैदल यात्रा होगी और इस बीच ढोल नगाड़ो के साथ श्रीराम के नारों से यात्रा गुंजायमान होती रहेगी।

आध्यात्मिक कार्यक्रम में रायपुर पधारें जगद्गुरू आदि शंकराचार्य पुरी पीठ के पीठाधीश्वर निश्चलानंद सरस्वती महाराज से कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मिलें और उनका आशीर्वाद लिया। संक्षिप्त चर्चा में श्री अग्रवाल ने जगद्गुरू को बताया कि कोरबा में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और 12 जून को भगवान राम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने जगद्गुरू को कोरबा प्रवास का हृदय से आंमत्रण दिया, जिसे जगद्गुरू शंकराचार्य महाराज ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जगद्गुरू आदिशंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के आगमन से मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता और भी बढ़ जायेगी। प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक जयाकिशोरी जी के आगमन की रूपरेखा पहलें से ही तैयार है।

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -