जय जोहार जय सियाराम के उद्बोधन के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचिका जया किशोरी ने कोरबा के लोगों को 12 जून को होने वाले भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में किया आमंत्रित
नमस्ते कोरबा :- जय जोहार,जय सियाराम उद्बोधन के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचिका जया किशोरी ने कोरबा के आम जनों को 12 जून को होने वाले श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया है, छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव के बाद अब कोरबा में निर्माणाधीन भव्य राम दरबार की चर्चा सर्वत्र छत्तीसगढ़ में है, राम दरबार का निर्माण स्थानीय विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने करवाया है मंदिर की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में जो कुशल कारीगर जुड़े थे उन्हें यहां बुलाया गया है जिन्होंने 100 से ऊपर की संख्या में यहां पहुंच कर दिन रात मेहनत कर राम दरबार को पूरा किया है,
श्री राम दरबार में 2 दिन पूर्व अयोध्या धाम की पवित्र मिट्टी एवं सरयू नदी का जल लाया गया है जिसके लिए कोरबा से पंडितों का एक जत्था अयोध्या गया हुआ था, कोरबा आने पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सपरिवार अयोध्या धाम की मिट्टी एवं सरयू नदी के जल को नंगे पांव चलकर नवनिर्मित श्री राम दरबार मंदिर में रखा है, अयोध्या धाम की मिट्टी एवं सरयू नदी के जल के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में कोरबा के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी,