Monday, March 17, 2025

देश के अन्य राज्यों को रोशन करने वाला शहर खुद है अंधेरे में, बार-बार बिजली कटौती से भीषण गर्मी में लोग हो रहे परेशान

Must Read

देश के अन्य राज्यों को रोशन करने वाला शहर खुद है अंधेरे में, बार-बार बिजली कटौती से भीषण गर्मी में लोग हो रहे परेशान

नमस्ते कोरबा  :- ऊर्जा नगरी कोरबा पूरे देश में बिजली उत्पादन के लिए प्रख्यात है एवं देश के कई राज्यों में कोरबा से बिजली की आपूर्ति की जाती है जिससे कि वह राज्य रोशन हो सके परंतु पूरे साल भर मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद कर कार्य करने के बावजूद भी जिले में पड़ रही भीषण गर्मी मैं बार-बार बिजली कटौती से लोग हलकान हो गया है ,

गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है।

रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में अनेकों बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,240SubscribersSubscribe
Latest News

पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग

पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग नमस्ते कोरबा :- भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह...

More Articles Like This

- Advertisement -