कोरबा पुलिस की स्कार्पियो पलटी,दुर्घटना में एस.आई. की मौत,वहीं आरोपी समेत तीन आरक्षक घायल
नमस्ते कोरबा(सुमित जालान) : कोरबा जिले के पाली पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी में यूपी आरोपी को पकड़ने गई थी आरोपी को पड़कर यूपी से कोरबा वापस लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी समेत तीन आरक्षक घायल हो गए। इस घटना के बाद तत्काल घायलों को GPM जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का नाम विलायत अली की मौत हो गई है वही आरक्षक नारायण कश्यप और शैलेंद्र तंवर समेत एक अन्य आरक्षक और आरोपी भी घायल हो गया है जिनका उपचार अभी जारी है।इधर सूचना बाद पाली पुलिस भी गौरेला के लिए रवाना हुई। घटना की जानकारी संबंधितों के परिजनों को दे दी गई है। सूचना के बाद से कोरबा पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।
Read more :- नगर पालिका निगम कोरबा के EE और AE को कारण बताओ नोटिस,7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया