कोरबा: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 72 घंटे में किया गिरफ्तार
नमस्ते कोरबा। मानिकपुर क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को कोरबा पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान धमेन्द्र कुमार साहू उर्फ धन्नु (43 वर्ष), निवासी सहसा, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा, हाल निवासी डीपरापारा, मानिकपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 2 अगस्त को चौकी मानिकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने सुबह लगभग 11 बजे उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में चौकी मानिकपुर एवं कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एम.बी. पटेल, चौकी प्रभारी नवीन पटेल, सउनि सुदामा प्रसाद पाटले, महिला प्रधान आरक्षक स्मिता बेक एवं महिला आरक्षक उमा श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read more :- कागजों में बंद रेत खनन और कोरबा की सड़कों पर सुबह शाम धड़ल्ले से चलती ट्रैक्टर की हकीकत
रजगामार स्कूल परिसर में लगी आग,नल-जल योजना के पाइप जलकर खाक,साजिश की आशंका,जांच में जुटी पुलिस