Thursday, October 16, 2025

कोरबा पुलिस व सायबर सेल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Must Read

कोरबा पुलिस व सायबर सेल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

गिरोह के 05 मुख्य कथित आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 कथित आरोपियों द्वारा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में खडी ट्रेलर गाडियों को बनाते थे निशाना

नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिलान्तर्गत प्रार्थी श्रीकांत अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल कटघोरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 24 जनवरी को प्रार्थी के ट्रैलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 को इसका चालक धनीराम पटेल पिता बसंत पटेल तथा सहचालक उक्त ट्रेलर में चांवल लोड कर कटघोरा से करीबन 11ः00 बजे रायपुर के लिये निकले थे कि रात्रि करीबन 02ः30 बजे ट्रेलर की रस्सी खुल जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग गोपालपुर घाट ओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रैलर को खडी करके रस्सी को चालक और सहचालक के द्वारा रस्सी को बांध रहे थे उसी समय पीछे तरफ से एक बिना नंबर की सफेद स्कार्पियों वाहन में बैठकर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये चालक और सहचालक को डराधमका कर ट्रैलर सीजी 04 जेबी 9361 की डीजल टंकी की लाॅक को तोडकर जबरदस्ती 250 लीटर डीजल को लूट कर सभी स्कार्पियों वाहन में पाली की ओर भाग गये, कि रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा थाना पाली में अपराध क्रमांक 34/2024 धरा 392 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के निर्देशन परं थाना प्रभारी पाली चमन लाल सिंन्हा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के दौरान 04 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि, प्रकरण के संदेही आरोपी चैतमा क्षेत्र में घूम रहे है।

तत्काल उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चार अलग-अलग टीम तैयार कर घेराबंदी कर संदेही कथित आरोपियों को पूछताछ करने पर घटना दिनांक को स्कार्पियों में योजना बनाकर एनएच 130 गोपालपुर ओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 के चालक और सहचालक को डराधमका कर नकली पिस्टल दिखाकर 250 लीटर डीजल लूटना तथा उक्त डीजल को बेचना बताया। कथित आरोपी के निशानदेही पर ग्राम बगडबरी खिसोरा में दबिश दे 250 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्कार्पियों, राॅड नुकीलानुमा पाईप तथा घटना में उपयोग एक डुप्लीकेट पिस्टलनुमा बंदूक जप्त किया गया है।

चोरी लूट के डीजल खरीददार कथित आरोपी से 11 नग 35 लीटर वाले डिब्बा में भरा कुल 300 लीटर डीजल, 06 नग ड्रम, 02 नग छोटा ड्रम, 25 नग खाली 35 लीटर वाली, खाली जरीकेन एक टुल्लू पंप डीजल निकलने में उपयोग दो नग बाल्टी, तथा दो नग पाईप को जप्त किया गया है। प्रकरण में कुल पांच कथित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उनको न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। फिलहाल चार आरोपी फरार बताये जा रहे है।

उक्त प्रकरण में अुनविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमनसिंहा, थाना प्रभारी कटघोरा तेजप्रकाश यादव, साइबर सेल प्रभारी राबिंसन गुड़िया, एएसआई अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, राजेश कवर, डेमन ओग्रे, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो, सुशील यादव, विरकेश्वर प्रताप, रेणु टोप्पो, चौकी प्रभारी सउनि चंद्रपाल खांडे, हमराह थाना पाली एवं थाना कटघोरा टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Read more:-IPS transfer ब्रेकिंग: कोरबा सहित कई जिलों के SP और रेंज आईजी बदले,सिद्धार्थ तिवारी होंगे कोरबा के नए पुलिस अधीक्षक

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से मांगा रामलीला-दशहरा मेला का पूरा...

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से...

More Articles Like This

- Advertisement -