Saturday, August 9, 2025

कोरबा बिग ब्रेकिंग:कोरबा में पैर पसार रहा स्वाइन-फ्लू,अब तक स्वाइन फ्लू के 10 मरीज मिले,

Must Read

कोरबा बिग ब्रेकिंग:कोरबा में पैर पसार रहा स्वाइन-फ्लू,अब तक स्वाइन फ्लू के 10 मरीज मिले,

नमस्ते कोरबा : कोरबा बिग ब्रेकिंग,कोरबा में पैर पसार रहा स्वाइन–फ्लू, अब तक स्वाइन–फ्लू के 10 मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, वही डेंगू के 36 मरीज आ चुके है सामने, वही इस साल मलेरिया के मिले 500 से अधिक मरीज, निगम इलाके में बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू और डेंगू, समय से पहले नही बरती गई एहतियात, अफसरों की लापरवाही.

जानकारी के मुताबिक  छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) से 6 लोगों की मौत हो गई है। इन सबके बीच कोरबा जिले में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोरबा जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

20 बिस्तर वाले अलग से वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा अलग से टीम भी बनाई गई है, जो लगातार ऐसे मरीजों की निगरानी करेगी। CMHO डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य अमला ने लोगों को सचेत रहने को कहा है।

साथ ही कहा गया है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण सामने आते हैं, तो तत्काल उसकी जांच कराएं। जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि बीपी, शुगर, कैंसर पीड़ित और बुजुर्ग स्वाइन फ्लू के चपेट में आ सकते हैं। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर तत्काल टेस्ट कराएं। सर्दी-बुखार और खांसी लंबे समय से है, तो अस्पताल जाकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

घर पर रहकर इलाज न कराएं। नहीं तो हालत गंभीर भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। नगर निगम के साथ मिलकर बैठक की गई है। मुड़ापार, संजय नगर, बुधवारी, कांशी नगर के अलावा आसपास की बस्तियों में बीमारियों से बचने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Read more:- सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया मासूम से बलात्कार का आरोपी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

रक्षाबंधन : एक धागा जो अपनों से ज़्यादा अपनों को जोड़ता है,राखी बाँधिए,उम्मीदों से,दुआओं से,अपनापन से

रक्षाबंधन : एक धागा जो अपनों से ज़्यादा अपनों को जोड़ता है,राखी बाँधिए,उम्मीदों से,दुआओं से,अपनापन से नमस्ते कोरबा :- कभी...

More Articles Like This

- Advertisement -