कोरबा में डेंगू और मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू के मामले भी सामने आए,साफ सफाई का रखें ध्यान
नमस्ते कोरबा : कोरबा में डेंगू और मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू के मामले भी सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। शहर में स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिले हैं और डेंगू के 24 मरीजों की पहचान की गई है.इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है, 6 सक्रिय मरिज होम आइसोलेट है वही 17 मरीज के स्वस्थ होने का दावा किया जा रहा है जा रहा है,बारिश के कारण पानी जमाव और बैक्टिरिया नाशक दवाओं के छिड़काव की कमी से स्थिति और गंभीर हो रही है।
शहर में इस बीमारी के दो मरीज पाए गए हैं। दोनों पीड़ितों को निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। मरीजों के स्वजनों को स्वास्थ्य विभाग ने होमआसोलेट कर लोगों को इस संक्रामक बीमारी से सतर्क रहने के लिए कहा है।
डेंगू मलेरिया के बाद स्वाइन फ्लू के बढ़ते असर ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को शहर में ही दो मरीज चिन्हित किए गए हैं। एक साथ दो-दो घातक बीमारियों के बढ़ते असर ने स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
Read more:-*कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह में किया ध्वजारोहण*