Wednesday, October 16, 2024

कोरबा में सावन की झड़ी राहत के साथ आफत भी, शहर के कई हिस्सों में जल भराव की समस्या

Must Read

कोरबा में सावन की झड़ी राहत के साथ आफत भी, शहर के कई हिस्सों में जल भराव की समस्या

नमस्ते कोरबा : लगी आज सावन की फिर ये झड़ी है… फिल्मों में इस गीत पर जो नजारा दिखाया गया था आज यह धरातल पर उतरा। रात्रि से सुबह तक झमाझम बारिश ने सावन के मौसम ने विभिन्न क्षेत्रों में परेशानियों को पैदा कर दिया। एक ही दिन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई 282.4 मिलीमीटर बारिश ने हालात को बेकाबू कर दिया। समस्याग्रस्त और निचले इलाकों में बारिश के साथ-साथ आसपास के नालों का पानी घुस आया। इससे परेशानियां खड़ी हो गई। लोग इस मामले को लेकर व्यवस्था को कोसते रहे।

मौसम विभाग की ओर से जारी सूचनाओं में बताया गया कि रात्रि से आज सुबह तक जिले में कुल 282.4 मिमी बारिश हुई। जिले में एक दिन का औसत 23.5 मिमी है जबकि जिले में वर्षाकाल के दौरान होने वाले कुल बारिश के अनुपात में अब तक की बारिश 123.7 मिलीमीटर हो चुकी है।

रात्रि से आज तक सर्वाधिक वर्षा पाली में 55मिमी, कोरबा में 37.2 मिमी, पोड़ी उपरोड़ा में 48.6, अजगरबहार में 32, दर्री में 26.4 और करतला में 23.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से आज तक सर्वाधिक वर्षा दर्री तहसील में 1152.2 मिमी रिकार्ड की गई है।

आषाढ़ के दूसरे पखवाड़े से शुरू हुआ बारिश का क्रम सावन के शुभारंभ से अब तक राहत के साथ आफत बढ़ाने वाला रहा है। पिछली रात से मौसम की मेहरबानी हुई जो आज सुबह तक जारी रही। इसने विभिन्न क्षेत्रों में हालात खराब कर दिए।

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में न्यू अमरैयापारा और वार्ड क्रमांक 10 सीतामणी के निचले इलाकों में पानी घुस जाने से लोगों के सामने चुनौतियां आ गई। यहां गलियों से लेकर सडक़ें और लोगों के बरामदे और भीतर तक पानी का प्रवेश होने से हायतौबा की स्थिति बनी।

कई घंटे से परेशान हो रहे लोगों ने किसी तरह भीतर घुसे पानी को बाहर करने के लिए मैन्युअल और टेक्निकल तौर-तरीके अपनाए। सबसे बड़ी आफत घरों के अंदर रखा सामान खराब होने से पैदा हो गई। हालात इस प्रकार के हैं कि बड़ी मात्रा में पानी का फैलाव बाहरी क्षेत्र में होने के कारण लोगों को जरूरी काम से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। एक तरह से बारिश ने उन्हें अपने घरों में ही कैद कर दिया।

Read more:- कोरबा की सड़कों पर हुआ चलना मुश्किल,लोगों का एक ही सवाल कब बनेगी सड़क,क्या फिर होगा 10 का मुर्गा खाओगे जैसा प्रदर्शन 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में करें कड़ी...

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -