छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पाली तानाखार क्षेत्र से कंवर समाज को मिले प्रतिनिधित्व
नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कंवर ने भी ताल ठोक दी है,कंवर समाज इकाई चक मादन के तत्वावधान में मंगल भवन पाली में कंवर समाज की बैठक हुई। शुभारंभ ठाकुर देव की पूजा एवं समाज के शहीदों के छाया चित्र पर मल्यार्पण के साथ हुआ।
बैठक में उपस्थित समाज के लोग जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्षा शिवकला कंवर, विशिष्ट अतिथि सभापति जिला पंचायत गणराज सिंह कंवर, उपाध्यक्ष सातगढ़ कंवर समाज शिवनारायण सिंह कंवर, इकाई चक रैनपुर जीवन पाल सिंह, अध्यक्ष मादन इकाई चक मान सिंह कंवर, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज पाली
सत्यनारायण कंवर, अध्यक्ष इकाई चक दावन पारा राम्हन सिंह पैकरा, अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर, विशिष्ट अतिथि इकाई चक व प्रवक्ता गोपालपुर कार्यक्रम में सामाजिक परिचर्चा, कैरियर मार्गदर्शन, प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान के अलावा वर्तमान राजनीतिक परिचर्चा के तहत पाली- तानाखार विधान सभा क्षेत्र में कंवर समाज की 45000 मतदाता को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव में कंवर समाज की तरफ से राष्ट्रीय पार्टी से दावेदारी की जाएगी,
यदि पार्टी द्वारा उपेक्षा की जाती है तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप से समाज की ओर से सर्व आदिवासी समाज से प्रतिनिधित्व की जाएगी। मुख्य अतिथि सातगढ़ कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल कंवर,आनंदराम कंवर, पूर्व अध्यक्ष सैला कंचन सिंह कंवर, सरपंच सैला चंदन सिंह कंवर, अध्यक्ष बसीबर सहारेलाल पैकरा, अध्यक्ष इकाई चक कर्रा मनोज कुमार पैकरा, अध्यक्ष इकाई चक रैनपुर सूरज सिंह जात्रा, केंद्रीय सदस्य अमरसिंह कंवर डंगनियाखार, सचिव सातगढ़ युवा प्रभाग रुपेश कंवर, सर्भ कंवर सरपंच पाली ब्लाक, इकाई अध्यक्ष पाली ब्लाक एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।