Tuesday, November 11, 2025

कोरबा जिले में धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, पूरे शहर में फ्लैग मार्च

Must Read

कोरबा जिले में धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, पूरे शहर में फ्लैग मार्च

नमस्ते कोरबा :- चुनाव आचार संहिता लागू होते ही कोरबा में भी *पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं*. चुनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की चौकसी है. इसके साथ ही पूरे शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर संदेश दिया कि उपद्रवी तत्वों पर हमारी नजर है और नागरिक अमन चैन से रहें.

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन पर मंगलवार की शाम सिटी कोतवाली से नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहर में पैदल मार्च किया। शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च के जरिए बदमाशों व असामाजिक तत्वों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी। आचार संहिता में अब कोई भी बदमाशी करेगा तो सीधे पुलिस का डंडा चलेगा।

Read also :- पुरानी पेंशन बहाली पर राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी के अभियंताओं ने राजस्व मंत्री के प्रयासों के लिए जताया आभार

पुलिस का फ्लैग मार्च कोसाबाड़ी चौक पर समाप्त हुआ जहां खुद पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने अपने मात हत अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है और इसी तरह से उनके द्वारा कार्य किया जाता रहेगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा नमस्ते कोरबा :- कोरबा के महत्वपूर्ण सीएसईबी...

More Articles Like This

- Advertisement -