दिवाली की रौनक से सराबोर कोरबा,बाजारों में जबरदस्त भीड़,मूर्तियों व फूलों की जमकर खरीदारी
नमस्ते कोरबा : कोरबा में दिवाली का उल्लास चारों ओर छाया हुआ है। घर-द्वार वंदनवार की खुशबू से महकने लगे हैं। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर नहाया है। बुधवार को उत्साह के साथ छोटी दिवाली मनाई गई। बृहस्पतिवार को धूमधाम से दीपोत्सव मनाया जाएगा।
सुख-समृद्धि के प्रतीक भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की शुभ मुहूर्त में घरों और प्रतिष्ठानों में पूजा होगी। दिवाली की खरीदारी के लिए बुधवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। बुधवार को छोटी दिवाली पर सुबह घरों में पूजन किया गया तो शाम को घर के बाहर दीये जलाए गए।
घरों और प्रतिष्ठानों को फूलों के वंदनवार, रंग-बिरंगी झालरों और पर्दों से सजाया गया। कई प्रतिष्ठानों पर थीम के हिसाब से स्टैच्यू भी लगाए गए। मिठाई की खरीदारी पर भी उपहारों की व्यवस्था दुकानदारों ने की,
दुकानों के अलावा सड़क किनारे अस्थायी दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। कंडील, झूमर, वंदनवार, झालर, लक्ष्मी- गणेश की फोटो, लक्ष्मी जी के पैरों के स्टीकर, ओम, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के श्रीयंत्र की खूब बिक्री हुई। वंदनवार में सलीन, फूल, मोती, नग के अलावा मैटेलिक डिजायन की धूम रही। 80 रुपये से पांच हजार रुपये तक की वंदनवार की बिक्री हुई है।
दीपावली पर कमल के फूल से लक्ष्मी-पूजन करना शुभ माना जाता है। इसके लिए घरों और पूजास्थल को भी फूलों से सजाया जाता है। सुबह से ही जगह-जगह फूलों और मालाओं के ठेले लगे थे, जिनमें बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं,
Read more :- *वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दी दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं*
दर्री रोड के व्यापारियों ने रखी पुलिस के सामने अपनी मांग,उचित आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म