कोरबा में पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में पुलिस के जवान ने आत्महत्या कर ली। अपने ही बंदूक से खुद को गोली मार कर जान दे दी। (Korba Constable Suicide) बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक ललित सोनवानी निर्वाचन शाखा में ईवीएम मशीन को सुरक्षा में तैनात था। पिछले दो माह से कलेक्टर कार्यालय के पीछे निर्वाचन कार्यालय के बाजू में ड्यूटी कर रहा था। आज शाम के करीब साढ़े सात बजे गोली चले की आवाज आई। पास में मौजूद लोगो ने कमरे में जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ ललित सोनवाली की लाश पड़ी मिली। उसके सीने से गोली आरपार हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। आरक्षक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा अब तक नही हो पाया है। मगर गोलीकांड की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है