Thursday, July 31, 2025

चुनाव में सहयोग के लिए जयसिंह ने जताया जनता का आभार, कहा पहली बार समर्थकों में दिखी इतनी ऊर्जा

Must Read

चुनाव में सहयोग के लिए जयसिंह ने जताया जनता का आभार, कहा पहली बार समर्थकों में दिखी इतनी ऊर्जा

नमस्ते कोरबा : कोरबा विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता भाई-बहनों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पिछले माह से ही मेरे चुनाव प्रचार के दौरान से लेकर मतदान दिवस तक हर कदम पद साथ देने वाले कांग्रेस के जांबाज साथियों सहित सामाजिक संगठनों, व्यापारी बंधुओं, सभी समाज के सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण,

ऑटो संघ, डीजल ऑटो संघ, इलेक्ट्रिक ऑटो संघ, कारपेंटर संघ, पेंटर संघ, हॉकर संघ, प्रेस क्लब, इलेक्ट्रानिक प्रेस क्लब, रोटरी, लायंस, जेसीस क्लब, मालवाहक ऑटो संघ, रिक्शा, ठेला, हमाल संघ, चौपाटी समिति, ड्राइवर संघ, महिला समूह, महिला समिति सहित समस्त समाज, व्यापारी, संघ, क्लब के साथियों ने मेरा साथ दिया समर्थन किया।

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इससे पहले कोरबा विधानसभा क्षेत्र से मैने 3 बार चुनाव लड़ा लेकिन आज से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित समस्त क्षेत्रवासियों मे इतना उत्साह पहली बार देखने को मिला।

उन्होने बताया कि कोरबा विधानसभा का पुरा क्षेत्र अंतर्गत आता है लेकिन कोरबा विधानसभा क्षेत्र मे कई गांव आते है जैसे कुमगरी, चोरभट्ठी, बरेड़ीमुड़ा, डुमरमुडा, भाठापारा, कुदूरमाल, गोपालपुर, स्याहीमुड़ी, रामनगर, राजीव नगर, डाडपारा, नागीनभांठा, सलिहाभांठा, सेमीपाली, सुमेंधा, बलगी, डगनियाखार, छुराकछार, चन्द्रनगर, केंदईखार, लाटा, अगारखार, भिलाईखुर्द बरबसपुर, दुरपा, बरमपुर, रापाखर्रा, कर्रानाला आदि ग्राम भी शामिल है।

इन गांवों मे मतदान के लिए उत्साह देखते ही बन रही थी। पुरे चुनाव प्रचार के दौरान एक दो छूट-पूट सामान्य घटना को छोड़कर तो मतदान शांति पूर्ण से संपन्न हुआ। जयसिंह अग्रवाल ने मतदान मे लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

 

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -