कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी के बनवार गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह गांव में स्थित एक कच्चा कुआं अचानक धंस गया, और उसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य,पिता,माता और पुत्र मलबे में दब गए। यह हादसा पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगातार बारिश और मिट्टी के धंसने की वजह से राहत कार्यों में कई बार बाधा आई,लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी। मंगलवार रात ढाई बजे ऑपरेशन रोकना पड़ा, लेकिन बुधवार सुबह दोबारा खुदाई शुरू की गई।
लगभग 27 घंटे की अथक मशक्कत के बाद बुधवार सुबह सबसे पहले पिता का शव मलबे से बाहर निकाला गया। फिर कुछ ही देर में मां और बेटे के शव भी बरामद किए गए। SDRF की टीम ने कुएं के समानांतर खुदाई कर तीनों शवों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब परिवार के लोग कुएं से मोटर पंप निकालने की कोशिश कर रहे थे। मिट्टी कमजोर होने की वजह से कुआं अचानक धंस गया और यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।