कोरबा ब्रेकिंग :- कटघोरा तानाखार मुख्य मार्ग में सड़क हादसा,शिक्षक,शिक्षिका सहित छात्र घायल,देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग पर आज गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. टीचर्स और स्टूडेंट्स से भरे एक विंगर गाड़ी की माजदा वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 शिक्षक और शिक्षिकाओं समेत गंभीर रूप से घायल करीब 7 लोगों को कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, विंगर में कुल 10 शिक्षक और 2 छात्र सवार थे, जो कटघोरा से पोड़ी उपरोड़ा स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Read more :- छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व. बिसाहूदास महंत जी को उनकी 46 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया