कोरबा ब्रेकिंग : कोरबा में लगातार बारिश का असर,2 फीट खोलने पड़े दर्री डेम के 2 गेट
नमस्ते कोरबा :- पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और आज सुबह हुई 5 घंटे मूसलाधार बारिश का असर जिले में दिखने लगा है,दर्री डेम का लेवल बराबर रखने के लिए दो गेट को 2 फीट तक खोला गया है,वहीं डेम में जमी हुई जलकुंभी और गाद भी पानी के साथ डेम से बाहर आ रही है,
जानकारी के अनुसार सात नंबर और 12 नंबर गेट से सुबह बारिश के दौरान 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया उसके बाद समाचार लिखे जाने तक 18564 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है,
Read more :- कोरबा में आफत की मूसलाधार बारिश,पूरा शहर हुआ जलमग्न,जगह-जगह जलभराव,लोग हुए परेशान,वीडियो में देखिए शहर की स्थिति