Wednesday, August 20, 2025

कोरबा ब्रेकिंग : घर में घुसकर बदमाशों ने की सराफा कारोबारी की हत्या, देखिए घटना के संबंध में क्या कहा कोरबा SP ने

Must Read

कोरबा ब्रेकिंग : घर में घुसकर बदमाशों ने की सराफा कारोबारी की हत्या, देखिए घटना के संबंध में क्या कहा कोरबा SP ने

नमस्ते कोरबा : बीती रात कोरबा में एक बड़ी घटना घटित हुई जिसमें एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जानकारी के मुताबिक गोपालराय सोनी जो एस.एस. प्लाजा में “अमृता ज्वेलर्स”के नाम से एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप चलाते थे, अपने घर में अपनी बीमार पत्नी के साथ मौजूद थे। उनके बेटे दुकान पर थे। रात करीब 9:45 बजे दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। हमले के बाद आरोपी उनकी कार लेकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोपालराय सोनी के बेटों ने जो दुकान से लौटे थे उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पता लपहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक और साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र मेंनाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हत्या के पीछे का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या बदमाशों का मकसद लूटपाट था या हत्या के पीछे कोई अन्य कारण है।फॉरेंसिक और साइबर टीम के साथ घटना के हर पहलूकी जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि अपराध के पीछे लूट का मकसद हो सकता है। हालांकि, पुलिस अन्य एंगल्स से भी मामले की जांच कर रही है,

इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल है। गोपालराय सोनी एक सम्मानित व्यापारी थे और उनकी हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।कोरबा में ज्वेलरी शॉप संचालक की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस निर्मम हत्या ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबर पर लगातार अपडेट जारी है

Read more :- Big breaking : घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी की हत्या, जेवरात व क्रेटा लूट कर ले गए

कुसमुंडा की गायत्री मंदिर में 108 कुंडली महायज्ञ में मंगलसूत्र चोरी करते महिला पकड़ाई

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

लालपुर जंगल से लापता महिला का कंकाल बरामद,मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार,तीसरे की तलाश

लालपुर जंगल से लापता महिला का कंकाल बरामद,मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार,तीसरे की तलाश नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के...

More Articles Like This

- Advertisement -