Thursday, October 16, 2025

कोरबा ब्रेकिंग : सड़कों की दुर्दशा पर फूटा आक्रोश, टीपी नगर चौक में विशाल धरना, सभापति ने निगम व जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Must Read

कोरबा ब्रेकिंग : सड़कों की दुर्दशा पर फूटा आक्रोश, टीपी नगर चौक में विशाल धरना, सभापति ने निगम व जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

नमस्ते कोरबा :- शहर की टूटी-फूटी सड़कों और बदहाल हालात को लेकर आज टीपी नगर चौक में शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। गौमाता चौक, ईमलीछापर चौक और शहर के भीतर जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आम नागरिक, वार्ड पार्षद, आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और कई सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर धरना दिया।

धरने में नगर निगम की सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने निगम और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “सड़क मरम्मत के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए का फंड जारी हो चुका है, फिर भी शहर की सड़कों पर एक गड्ढा तक नहीं भरा गया।”

सभापति ने सवाल उठाया कि पिछले वर्ष 19 अक्टूबर को जेपी कंस्ट्रक्शन द्वारा किए गए डामरीकरण कार्य की एक वर्ष की गारंटी अवधि अब पूरी हो रही है, लेकिन निगम ने ठेकेदार से मेंटेनेंस कार्य क्यों नहीं कराया? क्या नया टेंडर जारी करने की तैयारी में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है?

सभापति ने आरोप लगाया कि प्रशासन की चुप्पी से यह संदेह पैदा होता है कि कहीं नया टेंडर जारी कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की तैयारी तो नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तुरंत सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने कहा कि शहर की गलियां और मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। बारिश के बाद हालत और भी भयावह हो गई है, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। कार्यक्रम के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर दो दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हुए,

प्रदर्शन में उपस्थित नागरिकों और संगठनों ने कहा कि गौमाता चौक, ईमलीछापर चौक सहित शहर के अधिकांश मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। बारिश के बाद हालात और भी खराब हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सभापति ठाकुर ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं हुआ, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Read more :- कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -