Korba breaking :10 मिनट तक घूमते रहे बदमाश, फिर व्यापारी की कार को पेट्रोल डालकर जला डाला
नमस्ते कोरबा :- शहर के भीतर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्री रोड पर बीती रात कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई। रात 9:10 से 9:20 बजे के बीच तीन युवकों ने मिलकर एक व्यापारी की कार में आग लगा दी। हैरानी की बात यह रही कि वारदात से पहले तीनों युवक करीब 10 मिनट तक कार के आसपास मंडराते रहे, इस दौरान सड़क पर आम लोगों की आवाजाही भी जारी थी।
तीनों युवक आपस में बात करते हुए कार के पास घूमते रहे। इसी बीच एक युवक कहीं से पेट्रोल लेकर आया और कार पर छिड़क दिया, जिसके तुरंत बाद दूसरे युवक ने माचिस जलाकर कार में आग लगा दी। आग भड़कते ही तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
कार में आग लगते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुँचे। सूचना मिलने पर कार मालिक भी घटनास्थल पर पहुँचा। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया,
घटना के बाद दर्री रोड क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों का इस तरह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देना, पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।गौरतलब है कि दर्री रोड में इससे पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, जिसके विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर आए थे। बावजूद इसके, एक बार फिर उसी इलाके में कार जलाने की वारदात ने यह साफ कर दिया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
Read more :- कार की चपेट में आया युवक,चोट आई,बाइक क्षतिग्रस्त, सहायता का झांसा देकर चालक फरार
दीपका पुलिस ने 335 टन कोयला जब्त किया 6 ट्रेलर वाहन जब्त,5 आरोपी गिरफ्तार







