कोरबा बंद कराने सड़क पर उतरे संयुक्त आयोजन समिति के लोग, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस तैयार
नमस्ते कोरबा : भारत बंद का असर कोरबा में भी आंशिक असर देखने को मिल रहा है. कोरबा एवं ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी संख्या में संयुक्त आयोजन समिति के लोग सड़कों पर बंद कराने उतरे हैं. मोटरसाइकिल और पैदल भ्रमण कर जमकर नारेबाजी करते हुए दुकानों को शांतिपूर्वक निवेदन कर बंद कराया जा रहा है.स्कूल कॉलेज सामान्य दिनों की तरह पूरे जिले में संचालित है.
भारत बंद को लेकर कोरबा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राजधानी रायपुर सहित राज्य के दूसरे जिलों में बंद समर्थकों से कड़ाई से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं. कोरबा में बंद समर्थक किसी तरह का उपद्रव न फैला सके इसके लिए 300 से ज्यादा फोर्स तैनात किया गया है.
विभिन्न संगठनों का है सभी संगठन समेत अन्य विपक्षी दलों के द्वारा आरक्षण के मुद्दे को लेकर आहूत भारत बंद को लेकर कोरबा पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिलेभर में सुरक्षा के मद्देनजर 300 फोर्स की तैनाती की गई है. कोरबा में बंद को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती की गई है.
इस संबंध में कोरबा के एसएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बंद को देखते हुए बुधवार की सुबह से ही शहरभर में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. सभी थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. सभी तैनात पुलिस कर्मियों को उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने वाले बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है.
Read more:- सावन के अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन के दिन आसमान पर एकाएक शिवलिंग की प्रतिकृति उभरी,वीडियो वायरल