कोरबा में छत्तीसगढ़ बंद का कोई असर नहीं,बंद को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने सक्रियता नहीं दिखाई
नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया है।कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया। लेकिन राज्य स्तर पर बंद को कोरबा के कांग्रेसी नेताओं ने असफल कर दिया है, रायपुर में जहां पीसीसी चीफ दीपक बैज सुबह से ही गाड़ी में घूम-घूम कर मार्केट बंद करा रहे हैं .वही कोरबा के तथाकथित कांग्रेसी नेता 12:00 तक सड़कों पर नजर नहीं आए.घंटाघर परिसर में दिखे भी तो मुट्ठी भर कार्यकर्ता. जिन्होंने बंद की केवल औपचारिकता निभाई.
सामान्य दिनों की तरह आज भी कोरबा का जनजीवन सुचारू रूप से चालू है कहीं बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है, बंद को लेकर कांग्रेस के नेताओं में किसी प्रकार की सक्रियता नहीं दिखाई दी एवं कोरबा बंद केवल औपचारिकता रह गई.
Read more:- कवर्धा हत्याकांड में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा एक्शन, कलेक्टर-एसपी का ट्रांसफर, पूरे थाने को किया सस्पेंड