*कोरबा महापौर के दावे झूठ का पुलिंदा, खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर महापौर :- जिला योजना समिति सदस्य,पार्षद कमला देवी बरेठ*
जिला योजना समिति की सदस्य एवं भाजपा पार्षद कमलादेवी ने महापौर राज किशोर प्रसाद के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के महापौर कल प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कोरबा की जनता को गुमराह किया है जितने भी कार्य उन्होंने बताए हैं अभी उसे धरातल पर आने में काफी समय लगेगा जिसमें महापौर की भूमिका नगण्य है |
महापौर के द्वारा यह कहना कि नेता प्रतिपक्ष अपनी साख बचाने के लिए महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खुला है वह सरासर झूठ है, नेता प्रतिपक्ष के द्वारा विगत 4 वर्षों से लगातार महापौर की निष्क्रियता के विरोध में आंदोलन – प्रदर्शन किया जा रहा है जिस पर महापौर के दवाब में निगम के अधिकारी द्वारा नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा पार्षदों पर सिविल लाइन थाने में अपराध भी दर्ज कराया था तो वही महापौर की कमीशन की भूख को देखते हुए शहर की जनता से भीख मांग कर महापौर को दान दिया था |
महापौर की निष्क्रियता और भेदभाव के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष सहित पूरे भाजपा पार्षद दल लगातार आवाज उठा रहे हैं जिसे कोरबा की जनता भली-भांति समझती है, महापौर के द्वारा करोड़ों रुपए के कार्य बनाए गए हैं हमारा केवल एक ही सवाल है कि उन कामों में भाजपा के 30 पार्षदों के वार्ड में कितने का कार्य हुआ है वह भी बताएं ???
महापौर का उनके स्वयं के निर्वाचित वार्ड क्रमांक 14 की जनता ने भारी विरोध कर महापौर के सामने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाये, महापौर को जनता ने उनके स्वयं के वार्ड में कचरा गोदाम में बंद कर दिया, महापौर को अटल आवास की जनता ने भी जमकर खरी खोटी सुनाई थी, वही अभी कुछ दिन पहले महापौर के वार्ड की जनता ने ही उनके घर का घेराव कर दिया था, महापौर स्वयं अपने वार्ड की जनता के बीच अपना विश्वास खो बैठे है तो पूरे 67 वार्ड की जनता उन पर कैसे विश्वास करेगी |