Friday, October 17, 2025

कराटे के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कोरबा के बच्चों ने गाड़े सफलता के झंडे,हासिल किए कई पदक,कोरबा का नाम किया रौशन

Must Read

कराटे के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कोरबा के बच्चों ने गाड़े सफलता के झंडे,हासिल किए कई पदक,कोरबा का नाम किया रौशन

नमस्ते कोरबा.प्रदेश के बिलासपुर जिले में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप फेडरेशप कप प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से चमकदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीतने में सफलता पाई है। शहर के एक ऐकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतकर कोरबा का नाम एक बार फिर से रौशन किया है।

खेलों के मामले में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने हमेशा से ही उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। हर तरह के खेलों में यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कोरबा का नाम रौशन किया है। एक बार फिर से कराटे के खेल में जिले के खिलाड़ियों ने चमकदार प्रदर्शन किया है। बिलासपुर जिले में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप फेडरेशन कप प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को पटकनी देते हुए दो स्वर्ण,तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतने में सफलता अर्जित की है। कोरबा से करीब 20 खिलाड़ियों का दल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गया था। इन खिलाड़ियों में करीब 8 बच्चे एमपी नगर में संचालित कराटे फेडरेशन नामक ऐकेडमी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर कोरबा का नाम एक बार फिर से रौशन किया है।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों को पदक मिला है उनके नाम फ्रांसिस कुजूर,इशक कुजूर,अनीस कुजूर,जौनसी कुजूर,अमन टोप्पो,मोईनील कुजूर,अथर्व वर्मा और रोमा मिंज शामिल है जिन्होंने बैंजिल,सागर मानिकपुरी और गगन मानिकपुरी के बेहतर मार्गदर्शन में यह मुकाम हासिल किया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त*

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त* नमस्ते कोरबा : जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -