प्रकृति की गोद में खिलखिलाया केंदई जलप्रपात,बारिश ने बढ़ाई खूबसूरती, देखें खूबसूरत वीडियो
नमस्ते कोरबा : बरसात का मौसम आते ही कोरबा का प्रसिद्ध केंदई जलप्रपात अपनी अद्भुत छटा से पर्यटकों का मन मोह रहा है। लगातार हो रही बारिश ने इस झरने की धार को और प्रचंड बना दिया है। करीब 200 फीट ऊंचाई से गिरता यह प्रपात इस समय दो धाराओं में विभाजित होकर नीचे आता है, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर अंबिकापुर मार्ग पर मोरगा से पहले स्थित केंदई जलप्रपात को प्रायः “छत्तीसगढ़ की कपिलधारा” कहा जाता है। हरे-भरे घने जंगलों के बीच स्थित यह झरना उन सभी लोगों के लिए आदर्श स्थल है, जो शहर की भागदौड़ से दूर एकांत और सुकून की तलाश में प्रकृति की गोद में समय बिताना चाहते हैं।
बारिश के मौसम में केंदई का सौंदर्य अपने चरम पर होता है। झरने के इर्द-गिर्द फैली हरियाली, बहते पानी की आवाज़ और ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं। यही कारण है कि यह जगह फ़ोटोग्राफ़रों, यूट्यूबर्स और प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद बन चुकी है। यहां की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं।
इन दिनों झरने के बढ़ते जलस्तर और आसपास की हरियाली ने इस स्थान की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा दिया है। छुट्टियों और सप्ताहांत पर यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरबा सहित सरगुजा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों से लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कई पर्यटक बताते हैं कि इस झरने के पास खड़े होकर पानी की गर्जना और बूंदों की बौछार का अनुभव जीवनभर याद रहता है।
Read more :- *जयसिंह अग्रवाल ने कुसमुंडा खदान विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय पर SECL प्रबंधन व प्रशासन को दी कड़ी चेतावनी*