कटघोरा के राजा की विदाई का खास पल जिसे अपने अंतर्मन में सहेजने जूटी हजारों लोगों की भीड़, देखें विसर्जन झांकी का वीडियो
नमस्ते कोरबा : कटघोरा के राजा की विदाई का खास पल जिसे अपने अंतर्मन में सहेजने पूरा कटघोरा ही नहीं,कोरबा,दीपका,बांकीमोंगरा,पाली,गुरसिया,पोडीउपरोड़ा, के साथ ही दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए थे,
नमस्ते कोरबा न्यूज़ के youtube चैनल को subscribe करें और bell icon को दबाएं
कटघोरा के जयदेवा गणेश उत्सव समिति द्वारा 21 सितंबर शनिवार को कटघोरा के राजा का विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया गया, इस अवसर पर अन्य राज्यों से आई झांकियो ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. पूरा कटघोरा शहर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के उद्घोष से गूंजायन मान रहा.
कटघोरा के राजा की विसर्जन यात्रा कासनिया अहिरन नदी से प्रारंभ हुई जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कारखाना एरिया, पुरानी बस्ती होते हुए जय स्तंभ चौक, शहीद वीर नारायण चौक से होते हुए विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के पास जाकर समाप्त हुई, इस दौरान कटघोरा की सड़क में हजारों लोगों का हुजूम एकत्रित हुआ.
जयदेवा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणपति विसर्जन यात्रा में अन्य राज्यों से आई आकर्षक झांकियां एवं उज्जैन महाकाल से आए डमरू वादक सबसे आकर्षक का केंद्र रहे,
वही भगवान शिव,महाकाली का नृत्य, बजरंगबली के स्वरूप में विशाल झांकी तथा क्रेन डीजे दुर्ग के गौरी कृपा धुमाल, कटघोरा का केजीएन धुमाल आलोक डीजे की धुन पर युवक यूतियां बड़े बुजुर्ग जमकर थिरके, कटघोरा का राजा की स्थापना दगडूशेठ हलवाई के प्रति मूर्त रूप में वृंदावन के प्रेम मंदिर रूपी पंडाल में स्थापित किए गए थे,कटघोरा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पूरे विसर्जन की झांकी के दौरान रही जिससे विसर्जन यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ,
Read more:- कार के एयर बैग ने बचाई जान, सीतामढ़ी में हुई सड़क दुर्घटना,तेज रफ्तार कार जा टकराई खड़ी ट्रैक्टर से