*कबाड़ से जुगाड़* आपके घर से निकले कचरे से स्वच्छता दीदीयो ने बनाया कमाल का झूमर और अन्य सामान
नमस्ते कोरबा :- कबाड़ से जुगाड़ का फार्मूला भारत में काफी पुराना है, जिन सामानों को आप और हम बेकार समझ कर फेक देते हैं ऐसे ही सामानों से दर्री क्षेत्र की स्वच्छता दीदियों ने झूमर और घर में उपयोग आने के लिए अन्य सामान बनाकर एक मिसाल पेश की है,
Slrm केंद्र की दीदियों ने बताया कि दर्री क्षेत्र में 3 SLRM सेंटर है जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदियों के द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर गीला व सूखा कचरा का कलेक्शन कर केंद्र में लाया जाता है जहां से उसे पृथक पृथक किया जाता है,
खाली समय में सभी के द्वारा अनुपयोगी चीजों से अलग-अलग तरह से झूमर एवं घर में उपयोग करने के सामान बनाए जा रहे हैं जिसे वर्तमान में इन SLRM सेंटर पर रखा गया है,
नगर निगम के अधिकारियों को इनके बनाए हुए उत्पादों को उचित मंच प्रदान करते हुए इन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए जिससे कि इनके हुनर को कोरबा की जनता भी जान सके एवं उनके उत्पादों को खरीद कर इन्हें मदद कर सके,