Thursday, March 13, 2025

जितेन्द्र डडसेना पंप हाउस से पार्षद पद के है प्रबल दावेदार,पंप हाउस में लगातार जनता की आवाज बनकर कर रहे हैं काम

Must Read

जितेन्द्र डडसेना पंप हाउस से पार्षद पद के है प्रबल दावेदार,पंप हाउस में लगातार जनता की आवाज बनकर कर रहे हैं काम

नमस्ते कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव में कोरबा जिले के पंप हाउस वार्ड नं 16 से जितेन्द्र डडसेना पार्षद पद हेतु प्रबल दावेदार माने जा रहे है, जितेन्द्र डडसेना पंप हाउस में लगातार जनता की आवाज को निर्भीक होकर उठाते रहे है जिसका परिणाम जनता को मिला है जनता से जुड़े मुद्दे में अटल आवास मरम्मत, कचरा गोदाम बंद करवाने, पट्टा वितरण, मूलभूत सुविधाओं के कार्य (सड़क, नाली, बिजली, सफाई ) और एचपी से मुक्त कराने का कार्य किया गया है,

जिसमे सभी कार्य किए गए है, पंप हाउस वार्ड नं 16 को एचपी से मुक्ति नही मिल पाई है जिसे आज भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाते रहते है, जितेन्द्र डडसेना मिलनसार, सरल स्वभाव और शिक्षित प्रत्याशी है जितेन्द्र डडसेना का पंप हाउस में जनता के आशीर्वाद से जितना तय माना जा रहा है, इतना ही नहीं पंप हाउस के लोगों को दादर में बन रहे राजीव आवास योजना के मकानों में शिफ्ट करने की तैयारी थी जिसके विरोध स्वरूप जनता के मध्य बैठ कर आवेदन भर कर जमा किया गया,

कांग्रेस शासन काल में जिस तरह से जितेन्द्र डडसेना ने जनता के मुद्दो के लेकर लड़ाई लड़ी है निश्चित ही जनता के आशीर्वाद मिलने से वार्ड के विकास कार्यों में तेजी आयेगी और वार्ड के विकास कार्य तेज गति से होंगे, निश्चित ही चुनाव नजदीक आते ही गेंद जनता के पाले में चली जाती है, और अब जनता भी समझदार हो गई है वार्ड में एक पढ़े-लिखे शिक्षित युवा वर्ग को नेतृत्व देकर वार्ड के विकास में जनता भी योगदान देना चाहेगी,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -