नमो नारायणी समिति कोरबा द्वार झुंझुनू, खाटू और सालासर धाम यात्रा का सफल आयोजन किया गया
नमस्ते कोरबा :- नमो नारायणी समिति कोरबा द्वार 27-28 दिसंबर 2025 का नमो नारायणी का भव्य राष्ट्रीय स्तर का उत्सव कोरबा में होना तय हो गया है। उसी कार्यक्रम का प्रथम न्योता श्री रानी सती दादीजी, झुंझुनू को दिया गया और भव्य संगीतमय मंगल पाठ का आयोजन श्री दादी मंदिर, झुंझुनू में करवाया गया।
जिसका लगभाग 100 पुरुष और महिला द्वार हर्ष उल्लास से एवन भव्य तारिके से मगल पाठ किया गया।साथ ही सालासर धाम एवं खाटू श्यामजी मंदिर का भी दर्शन लाभ सभी यात्रियों द्वारा लिया गया।नमो नारायणी समिति कोरबा को सफल धार्मिक यात्रा का श्रेय जाता है।