Friday, October 17, 2025

9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के तहत सघन जनसंपर्क किया नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने

Must Read

9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के तहत सघन जनसंपर्क किया नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने

नमस्ते कोरबा  :- मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर महा-जनसंपर्क अभियान चलाया गया, अभियान के तहत कोरबा विधानसभा अन्तर्गत कोसाबाड़ी मंडल के वार्ड नं०- 32 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में “डोर टू डोर कैंपेन” कर “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम कर ग्रामीणों को 9 साल बेमिसाल-सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पत्रक वितरित कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि पीएम ने इस सोच के साथ काम किया है कि, 140 करोड़ नागरिकों तक सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे, बीजेपी सरकार ने थ्रीडी का संकल्प लेकर निरंतर विकास की दिशा में काम किया है, इसी के चलते आज भारत विश्व पटल पर अपनी नई मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है, हम देश को विश्वास दिलाते हैं कि, प्रत्येक दिशा में सेवाभाव से काम करते हुए हम विश्व के सबसे युवा लोकतंत्र को नई उम्मीदों के साथ बुलंदियों पर ले जाएंगे, देश ने इन नौ वर्षों में यह देख लिया कि शोषितों और वंचितों को हर हाल में उनका हक मिलेगा.”प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास, देशभर में 11.72 करोड़ शौचालय, हर घर नल हर घर जल योजना के तहत 12 करोड़ घरों में पानी कनेक्शन, 9.6 करोड घरों को मुफ्त गैस कनेक्शन, कोविड महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का ईलाज, एक रूपए में युवतियों-महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड, जन औषधि केंन्द्र और किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसान को सालाना 6 हजार रूपये मिलने वाली योजना के बारे में बताया |

मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने सुशासन संकल्प के साथ गरीबों और वंचितों को समाज में सम्मान सुरक्षा दिलाने का वादा किया था, जिसको उन्होंने पूरा करके दिखाया है. मोदी सरकार के विजन के बारे में बताते हुए उन्होने नौ वर्षों के रिपोर्ट कार्ड की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण दिया |

नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। 9090902024 टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करा कर लोगों से अपनी प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया, कार्यक्रम में मंडल महामंत्री द्वय श्रीमती सुमन सोनी, दिनेश वैष्णव, चंदन सिंह, शिव चंदेल, बद्री अग्रवाल, श्रीमती रमा मिरी, बलदेव दीवान, संजीव शर्मा, भजन सिंह कंवर, दीपक सिंह, आशा अग्रवाल, सहोदरा खड़िया, श्याम केवट, निलेश सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें |

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त*

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त* नमस्ते कोरबा : जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -