अग्नि हादसे पर जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान,शॉर्ट सर्किट की आशंका,निगम और बिजली विभाग की भूमिका पर उठाए सवाल
नमस्ते कोरबा :- शहर में हुए अग्नि हादसे को लेकर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए पूरा प्रशासनिक तंत्र मुस्तैदी से काम कर रहा है। हादसे की वास्तविक वजह जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।
जयसिंह अग्रवाल ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बिना किसी ठोस योजना के शहर में जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका निगम को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। जहां विद्युत कनेक्शन देने या वितरण व्यवस्था में लापरवाही नजर आए, या नियमों को ताक पर रखकर ट्रांसफार्मर लगाए गए हों, ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से इंकार नहीं किया जा सकता।
Read more :- कोरबा के SS प्लाजा में भीषण आग, कई दुकानों को जबरदस्त नकसान,5 घंटे से जारी है राहत-बचाव कार्य
आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर







