Thursday, October 17, 2024

झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Must Read

झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नमस्ते कोरबाः- झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए AICC नईदिल्ली ने कद्दावर नेताओं को जिम्मेदारी देना प्रारंभ कर दिया जिनके तहत कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। श्री अग्रवाल को झारखण्ड प्रदेश के चतरा लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। यह लोकसभा क्षेत्र झारखंड के तीन जिलों में फैला है।

Oplus_131072

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के. सी. रेणुगोपाल ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चतरा लोकसभा हेतु ऑब्जर्वर नियुक्त करते हुए अपने पत्र में कहा है कि आपके अनुभव का लाभ पार्टी तथा पार्टी प्रत्याशी को जरूर मिलेगा।

वहीं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र एवं झारखण्ड चुनाव हेतु बनाये गये सभी ऑब्जर्वर्स की ट्रेनिंग व मीटिंग 24 अकबर रोड नई दिल्ली में 10 सितंबर को दोपहर 03 बजे कांग्रेस अध्यक्ष के उपस्थिति में आयोजित है। उसके बाद झारखण्ड प्रदेश जाकर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद ही आगे की रणनीति बनाकर कार्य करेंगे।उल्लेखनीय है कि झारखंड में कुल 81 सदस्यों का मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल आगामी 5 जनवरी 2025 तक है।

Read more:- बघेल और बृजमोहन के अलावा मंत्री-विधायक भी विपक्ष के मुद्दों को दे रहे समर्थन : डॉ. महंत

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में ठुमके लगा रहीं बालाएं,युवक उड़ा रहे रकम,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल 

कोरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में ठुमके लगा रहीं बालाएं,युवक उड़ा रहे रकम,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -