“जहां तक रास्ता दिखाई दे रहा है, वहां तक तो चलिए आगे का रास्ता खुद ब खुद ही दिखाई दे जाएगा” :- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
नमस्ते कोरबा :- कोरबा विधायक एवं छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अपने एक संदेश के माध्यम से अपने मन के उद्गार पहुंचाने का प्रयास किया है। अपने संदेश में राजस्व मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि पूरी निष्ठा और दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रयास किया जाए तो संकल्प पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता। मैंने कोरबा के शासकीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और मुझे याद है कि विद्यालय में छात्र कल्याण परिषद का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था।
समाज की ज़रूरतों और लोगों के कल्याण के लिए अपना योगदान देने की प्रबल इच्छा शक्ति छात्र जीवन से ही मेरे मन में थी। उसी समय से शासन-प्रशासन से लड़कर विद्यार्थियों के हक में अनेक महत्वपूर्ण कार्य कराए। कोरबा का शासकीय पीजी कॉलेज उसी संघर्ष का परिणाम था जो मैंने साथी छात्रों के साथ मिलकर किया था।
आदिवासियों और गरीब तबके के लोगों के जीविकोपार्जन व उनके बेहतर जीवन स्तर के लिए समय-समय पर मैंने आवाज़ उठाई। तब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का एक भाग था। मध्यप्रदेश में चाहे स्व.अर्जुन सिंह जी का शासनकाल रहा हो अथवा श्री दिग्विजय सिंह जी का। मैंने लोगों की आवाज़ उन तक पहुँचाई।
भगवान ने मुझे बेटियों की सेवा का अवसर भी प्रदान किया। यह सोचकर मुझे आत्मिक संतोष मिलता है की 21 निर्धन कन्याओं का विवाह पूरे सम्मान के साथ मैंने स्वयं के खर्च पर किया। जिसके लिए किसी संस्था या शासन कोई सहयोग नहीं प्राप्त किया।
इसी प्रकार से कोरबा विकास प्राधिकरण (साडा) का चेयरमैन रहते हुए मैने कोरबा के व्यवस्थित विकास की संकल्पना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया। युवाओं के लिए कोरबा के हृदय स्थल में विशालकाय प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम का निर्माण कराया। आज इसमें राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन होता है। गोपालपुर में आम लोगों की ज़रूरतों के अनुरूप केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 की स्थापना हेतु संघर्ष किया जो सफल रहा, इससे पहले कोरबा में परियोजना स्तर के ही केंद्रीय विद्यालय संचालित थे।
कोरबा के प्रथम शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या और भवन की जर्जर स्थिति में सुधार लाकर आदर्श विद्यालय का रूप देने की कोशिश की आज यह प्रयास रंग ला रहा है। गोपालपुर में ही सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है।
कोरबा के जो युवा डॉक्टर बनना चाहते हैं उनके पास बाहर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उनकी आवाज शासन तक पहुची आज परिणाम आपके सामने है। आम नागरिको के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार,कोरबा जिला अस्पताल में अनेक नए विभागों की स्थापना के साथ ही नवीनतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने की व्यवस्था में हर कदम पर कोरबावासियों के साथ खड़ा रहा।
राजस्व मंत्री ने सभी युवाओं से कहा कि साथियों इस संदेश के माध्यम से मेरा केवल इतना कहना है कि आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे हासिल करने के लिए संकल्प लेते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करें। अगर आपने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया तो सफलता निश्चित ही आपके हाथ होगी।