कोरबा में सड़क पर चलना हुआ मुश्किल,नशे की हालत में टूटे हाथ से कार चला रहे युवक ने मचाया तांडव,3 लोगों की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
नमस्ते कोरबा :- रिमझिम बारिश के बीच रात के सन्नाटे को चीरती हुई कार की आवाज, जिसने आईटीआई से VIP रोड होते हुए बुधवारी बाजार तक तांडव मचाया,और तीन बेगुनाहों की जान ले ली पूरा मामला कल रात का है, एक हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ और नशे में धुत कार चालक राहुल यादव ने पहले आईटीआई चौक से कुछ आगे एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद, उसने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिर भी उसकी कार की रफ्तार कम नहीं हुई और उसने विपरीत दिशा से आ रही एक और बाइक को टक्कर मारी, जिसे वह करीब 100-150 मीटर तक घसीटता रहा।
हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक राहुल यादव की जमकर पिटाई की। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनमें से 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि,हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं बाकी 3 को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया था। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, बाकी 2 की हालत अभी भी गंभीर है।
पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर जहां सवाल उठाए हैं वहीं दूसरी तरफ बढ़ते नशाखोरी और नशा के सामानों की बढ़ती बिक्री के प्रति भी गहरी चिंता उजागर की है। लाइसेंसी के अलावा अवैध शराब का भी जोर है। इसके अलावा गांजा, इंजेक्शन, नशीली गोलियां,एम्प्युल की बिक्री के भी मामले कम नहीं हो रहे हैं, यह अलग बात है कि मामले पकड़ में नहीं आ रहे हैं। कदम-कदम पर गली-मोहल्ले में नशा बेखौफ बिक रहा है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरबा नशा के ढेर पर खड़ा होता जा रहा है और बच्चे से लेकर युवा होती पीढ़ी नशा के आगोश में समाते जा रहे हैं।
Read more :- डबल इंजन की सरकार में कोरबा पहले मूसलाधार बारिश में हुआ जलमग्न : निगम नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू