ऐतिहासिक 40वें चक्रधर समारोह में कोरबा की ईशिता कश्यप देंगी नृत्य प्रस्तुति
नमस्ते कोरबा,रायगढ़। गणेश चतुर्थी पर आयोजित होने वाला चक्रधर समारोह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और शास्त्रीय संगीत-नृत्य की प्रस्तुतियों के लिए विश्वभर में विख्यात है। राजा चक्रधर सिंह जी की पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष मनाए जाने वाले इस आयोजन का यह वर्ष 40वां ऐतिहासिक पर्व है।
27 अगस्त से 5 सितम्बर 2025 तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में देश-विदेश के ख्यात कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इसी कड़ी में कोरबा की प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना ईशिता कश्यप अपनी एकल कथक नृत्य प्रस्तुति देंगी। उनका कार्यक्रम 2 सितम्बर की शाम 6 बजे निर्धारित किया गया है। ईशिता, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला व नृत्य गुरु पंडित मोरध्वज वैष्णव की शिष्या हैं और अब तक अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला से सराहना प्राप्त कर चुकी हैं।
ईशिता की इस प्रस्तुति में उनके गुरु पं. मोरध्वज वैष्णव तबले पर संगत करेंगे। साथ ही श्री नवीन महंत (हारमोनियम), लीलाधर वैष्णव (सितार) और साखू राम (बांसुरी) सह-कलाकार के रूप में अपनी संगति देंगे। आयोजन समिति का कहना है कि यह प्रस्तुति भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत के अद्भुत संगम का अनुभव कराएगी तथा समारोह का विशेष आकर्षण होगी।
ईशिता, कोरबा निवासी रघुनंदन कश्यप एवं अनिता कश्यप की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर नगरवासियों सहित प्रदेशभर से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।
Read more :- कटघोरा में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन,111 फुट ऊँचे पंडाल ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान,देखें वीडियो में पंडाल