क्या सिर्फ अपनों के लिए काम कर रही हैं महापौर?,विपक्ष के पार्षद बोले,हमारे वार्डों को विकास से वंचित किया जा रहा
नमस्ते कोरबा :- कोरबा नगर निगम की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर की मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे नागरिकों की आवाज़ अब पार्षदों ने उठाई है। सोमवार को विपक्षी पार्षदों ने सभापति के साथ मिलकर निगम आयुक्त से मुलाकात की और शहर में जलभराव, खराब सड़कों, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने निगम प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए,
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने महापौर पर भेदभावपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि कुछ वार्डों में विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि बाकी क्षेत्रों को नजरअंदाज किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि “हम बराबरी के साथ विकास चाहते हैं, लेकिन निगम में कुछ वार्डों को ही लाभ मिल रहा है। ये भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं होगा।”
नगर निगम आयुक्त ने विपक्षी पारदोंको आश्वासन दिया है कि सभी वार्डों की समस्याओं का जायज़ा लिया जाएगा और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी,
नगर निगम में भेदभाव के आरोप और जनता की बढ़ती समस्याओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि निगम प्रशासन इन मांगों पर कितनी जल्दी अमल करता है,
Read more :- WEEKEND SPECIAL : “यह उन दिनों की बात है…” जब कोरबा की स्कूल की घंटी, एक अधूरी मोहब्बत की गवाह बनी