कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में घर में चोरी के बाद आगजनी की घटना
नमस्ते कोरबा :- कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर में चोरी के बाद आगजनी की गई। घटना के अनुसार, दिनेश नामक युवक अपने परिवार के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं गया हुआ था और उसने अपने घर की देखभाल की जिम्मेदारी अपने परिचित आई एस राजपूत को दी थी।
शनिवार देर शाम, आई एस राजपूत घर पहुंचे और बिजली का स्विच ऑन कर घर में ताला जड़कर घर लौट गए। रविवार की सुबह, कॉलोनी वासियों ने घर से निकल रहे धुएं को देखा और आग लगने की आशंका पर एसईसीएल के दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल विभाग के कर्मचारी नफीस सीनियर ओवरमैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के लिए पानी का छिड़काव किया। आग के बाद, घर के भीतर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। घर में रखे कीमती सामानों को चोरों ने आग लगाकर नष्ट कर दिया था।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है। घटना के बाद, कॉलोनी वासियों में नाराजगी है कि एसईसीएल कॉलोनी में कैमरे की व्यवस्था नहीं लगाई गई है, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं।