कोरबा में चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी सामानों के बहिष्कार का अभियान चलाया
नमस्ते कोरबा :- विदेशी कंपनियों के उत्पादों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कोरबा में एक बड़ा अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर आयोजित हुआ।
इस दौरान विदेशी वस्तुओं का प्रतीकात्मक दहन किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि वे अब विदेशी उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेंगे और देशी सामान खरीदकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे।
मंच के सदस्य यूनुस खान ने कहा कि विदेशी वस्तुओं की खरीदी से देश की मुद्रा विदेशों में जाती है, जिससे देश कमजोर होता है। वहीं, कमलेश यादव ने कहा कि हमें कोल्ड्रिंक, पैकेज्ड फूड और चाइनीस आइटम्स का उपयोग बंद करना चाहिए क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने दूध, दही, गन्ना रस और घी जैसे स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया, जो न सिर्फ शरीर के लिए लाभदायक हैं बल्कि देशी उद्योगों को भी मजबूत करते हैं।
मंच के सभी सदस्यों ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि त्योहारों और रोजमर्रा की जिंदगी में विदेशी वस्तुओं की जगह स्वदेशी सामानों को अपनाएं।